कानपुर । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पुरे मल्क की महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी महिलाओं ने धरना बंद कर दिया है जिसका उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के इस फैसले की सराहना की है मुख्यमंत्री द्वारा की गई सराहना पर तन्जीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के अध्यक्ष हाफिज व कारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफ़री ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री से अपील की है सीएए के खिलाफ प्रदेश भर मे महिलाओं सहित हजारो की संख्या मे लोगो पर लगे मकदमे बात होगी और कोरोना जैसी बीमारी को भगाने के लिए और सहयोग मिलेगा क्यों कि बीमारी से तो अधिकतर लोग पहले से ही परेशान हैं और कोरोना जैसी बीमारी से लोगो मे और ज्यादा टेंशन बढ़ गई ऐसे मे बेहतर यह होगा कि अगर प्रदेश स्तर से सीएए पर लगे हजीरों लोगो पर से मुकदमात वापस हो जाएंगे तो यह और अच्छा कदम होगा और लोगो मे और खुशी होगी और जो लोग कोरोना से लड़ने के लिए सरकार से साथ खड़े हैं उनको और ताकत मिलेगी फज़ी मकदमे हटने के बाद जिस तरह से महिलाओं ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए धरना न करने का निर्णय लिया हाफिज फैसल जाफरी के साथ तन्जी के सरपरस्त मौलाना सैयद अकमल अशरफी,मौलाना नय्यरूल कादरी,मौलाना जहर आलम,कारी इम्तियाज अहमद,मौलाना मोहम्मद हस्सान कादरी.कारी आदिल अजहरी,हाफिज फ जैल अहमद, हाफिज मोहम्मद ज बैर हयात जफर हाशमी,इखलाक अहमद डेविड.डा.जफर खान.अब्दल हन्नान,असलम अंसारी हैदर अली.कमालद्दीन.हाजी हस्सान अज हरी जिया उही न अजहरी,अहमद जा अजहरी,राजा हसन अजहरी,तन्वीर रजा बेग.वसीमल्लाह रजवी जमीर खान,मोहम्मद इलियास गोपी मोहम्मद ईशान मोहम्मद मोर्डन जाफरी ने भी मख्यमंत्री से कल याने की अपील की है।
महिलाओं की सराहना करने के साथ सी ए ए पर लगे मुकदमें भी वापस लें मुख्यमंत्री: हाफिज़ फैसल जाफ़री