नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के विरोध में शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन अब देशव्यापी मुद्दा बन चुका है.
नई दिल्ली:
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के विरोध में शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन अब देशव्यापी मुद्दा बन चुका है. एक महीने से ज्यादा समय से शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी समेत विपक्ष कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के कई बयान आ चुके हैं. इनमें किसी ने समर्थन तो किसी ने विरोध में बयान दिया है. शाहीन बाग मामले में गृहमंत्री अमित शाह से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने अपनी-अपनी राय रखी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और सलमान खुर्शीद ने भी शाहीन बाग में चल रहे CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन पर बयान दिए हैं.